बरसेर में राम केवट संवाद, शिवपुरी में शिव विवाह की लीला का मंचन
Bareily News - बरसेर/शिवपुरी। मंगलवार को बरसेर में राम केवट संवाद की लीला का भाव विभोर मंचन किया गया, वहीं शिवपुरी में शिव विवाह के साथ रामलीला की शुरुआत हुई।
बरसेर/शिवपुरी।
मंगलवार को बरसेर में राम केवट संवाद की लीला का मंचन किया गया, वहीं शिवपुरी में शिव विवाह के साथ रामलीला की शुरुआत हुई। मंचन इतना जीवंत था कि दर्शक भाव विभोर हो गए।
बरसेर के पुराने शिव मंदिर पर चल रही रामलीला में राम-केवट संवाद की लीला का मंचन किया गया, जिसमें भगवान राम सरयू नदी पार करने को केवट के पास जाते हैं, जिस पर चतुर केवट उनके चरणों को धोकर नाव में बैठाकर सरयू नदी पार करा देते हैं तभी राम केवट को नदी पार कराने को सीता की मुद्रिका देते हैं। तभी हाथ जोड़कर केवट कहता है प्रभु मैंने आपको नदी पार कराया है, आप मुझे भव सागर से पार करा देना। अटा फुंदापुर की लीला में राम सुग्रीव मित्रता की लीला का मंचन किया गया। वहीं शिवपुरी में शिव विवाह की लीला के मंचन से रामलीला की शुरुआत हुई। इस दौरान संयोजक रमाकांत शर्मा, दुर्गेश शर्मा, उमेश पाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।