Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsVHP President Shares Video of Alleged Gang Rape Victim s Claims

महिला के ऑटो में बैठकर जाने का वीडियो वायरल

Bareily News - विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने एक महिला का वीडियो शेयर किया है, जिसने अपहरण, गैंगरेप और गोली मारने का आरोप लगाया है। महिला को 29 मार्च को गांधी उद्यान के पास गोली लगी अवस्था में पाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 6 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
महिला के ऑटो में बैठकर जाने का वीडियो वायरल

विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष एवं व्यापारी आशु अग्रवाल ने उस महिला की वीडियो फेसबुक पर शेयर की है, जिसने कार सवार लोगों पर अपहरण कर लूट, गैंगरेप और गोली मारने का आरोप लगाया था। वीडियो में महिला ऑटो में बैठकर जाती हुई साफ नजर आ रही है। इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला 29 मार्च की रात गांधी उद्यान के पास सीने में गोली लगने से घायल अवस्था में मिली थी। अगले दिन उसकी भतीजी ने कोतवाली में पांच कार सवारों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया कि उसकी मौसी 300 बेड अस्पताल के सामने मेडिकल से दवा लेकर निकली तो काली कार में सवार पांच लोगों ने अपहरण कर लिया। कार में ही तीन लोगों ने गैंगरेप किया और चेन व कुंडल लूटकर गांधी उद्यान के पास गोली मारकर फेंक दिया। पुलिस पहले दिन से ही इस घटना को संदिग्ध मान रही थी। मगर धीरे-धीरे इसकी सभी परतें उधड़नी शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों पुलिस ने बताया था कि महिला अस्पताल के पास से खुद ही ऑटो में बैठकर गई थी। अब इसका वीडियो भी सामने आ गया है। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष एवं व्यापारी आशु अग्रवाल ने इससे संबंधित वीडियो व फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि महिला ऑटो से आती है और वापस जाने के लिए काफी देर तक सड़क पर खड़ी रहती है। फिर एक ऑटो आता है, उसमें बैठे लोगों से महिला कुछ बात करती है और बैठकर चली जाती है। इस पूरे वीडियो में कहीं भी काली नजर नहीं आ रही है। फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने में लगी है। खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस को भी लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें