रंगयात्रा के साथ उत्तरायणी मेले का आगाज, छोलिया नृत्य देख झूमे लोग
Bareily News - बरेली में उत्तरायणी मेला गुरुवार से शुरू हुआ। महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने रंगयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में पर्वतीय समाज की झांकियां और छोलिया कलाकारों के नृत्य का प्रदर्शन हुआ।...
बरेली। पर्वतीय संस्कृति का प्रतीक उत्तरायणी मेला गुरुवार से आरंभ हो गया। तीन दिन तक चलने वाला यह मेला बरेली क्लब मैदान में आयोजित किया गया है। गुरुवार को सुबह कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क से महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रंगयात्रा को रवाना किया। रंगयात्रा में पर्वतीय समाज की झांकियां के दर्शन हुए। देवी नंदा सुनंदा के भजन गाते हुए उत्तराखंड से जुड़े पहाड़ी समाज के लोग नाचते झूमते रंगयात्रा में शामिल हुए। रंग यात्रा में छोलिया कलाकारों के नृत्य कौशल को देखकर सभी मुग्ध हो गए। बरेली क्लब मैदान में रंगयात्रा का स्वागत किया गया। वहां देवी नंदा सुनंदा की विधिविधान से आराधना हुई और इसके साथ ही मेले का विधिवत आगाज हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।