पीलीभीत बाईपास रोड से नैनीताल रोड को जोड़ने की मांग
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने बीडीए सचिव से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने पीलीभीत बाईपास रोड को नैनीताल रोड से जोड़ने और रामगंगानगर योजना में बिजली कनेक्शन...
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार से मुलाकात कर व्यापारियों की परेशानी रखी। व्यापारियों ने हवाई अड्डे के पास से पीलीभीत बाईपास रोड को नैनीताल रोड से जोड़ने के लिए सड़क बनाने की मांग की, जिस पर प्राधिकरण के सचिव ने जल्द प्रस्ताव बनाने का आश्वासन दिया। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने मानचित्र स्वीकृत होने के बाद गाला होटल के निर्माण को रोकने का मुद्दा भी उठाया। बीडीए सचिव ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच होने तक निर्माण कार्य रुकवाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने रामगंगानगर योजना में बिजली कनेक्शन न होने की बात कही। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि एक माह के अंदर ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली चालू करवा दी जाएगी। इसके साथ ही व्यापारियों ने शहर के विकास से संबंधित कई सुझाव भी प्राधिकरण सचिव को दिए। इस दौरान मनमोहन सब्बरवाल ,दर्शन लाल भाटिया, कैलाश मित्तल, मुकेश अग्रवाल, हरीश खटवानी, गिरधर देवनानी, गुलशन सब्बरवाल, अवधेश अग्रवाल डब्बू, समित अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।