मूल विद्यालय वापसी का 500 शिक्षामित्रों को होगा लाभ
Bareily News - प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आभार व्यक्त किया। शिक्षामित्रों ने मानदेय वृद्धि और स्थायी समाधान की मांग की है। 500 से अधिक शिक्षामित्र...
शिक्षामित्रों का मूल विद्यालय वापसी के आदेश पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आभार व्यक्त किया है। साथ ही शिक्षामित्रों ने मानदेय वृद्धि व स्थायी समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि जिले के 500 से अधिक शिक्षामित्र अपने घर से लगभग 40 से 80 किलोमीटर की दूरी पर शिक्षण कार्य करने जा रहे हैं। महिला शिक्षामित्र एक जनपद से दूसरे जनपद मे शिक्षण कार्य कर रही थी। उनको इस आदेश का लाभ मिलेगा। महामंत्री कुमुद केशव पांडे, संजू कटियार, विनीत चौबे, अनिल गंगवार, अरविंद गंगवार, कुंवरसेन गंगवार, अनिल यादव आदि ने कहा कि अब मानदेय भी बढ़ाया जाए। सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं का स्थायी समाधान कर उनके साथ भी न्याय करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।