राज्यस्तर के लिए चुने गए बाल वैज्ञानिक
उत्तर प्रदेश की 52वीं मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जीजीआईसी में हुआ। सीनियर वर्ग में बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। जूनियर वर्ग में भी कई...
राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश की 52वीं मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का बुधवार को जीजीआईसी में आयोजन हुआ। सीनियर वर्ग में अलग-अलग उपविषय में बरेली की अक्षारिका सक्सेना, विपिन श्रीवास्तव, राहुल कुमार कश्यप, उवैश, पीलीभीत के जयेष्ठ प्रकाश, शाहजहांपुर की मनसा दीक्षित, बरेली के सागर बाबू राज्य स्तर पर चयनित हुए। जूनियर वर्ग में शाहजहांपुर की शीजा खान, बरेली की सोनम, पीलीभीत की शुचि, शाहजहांपुर की तपस्या कश्यप, बरेली की आहना मेहरोत्रा और अमन वर्मा राज्य स्तर पर चयनित हुए। जूनियर वर्ग के क्रियाकारी मॉडल में बरेली के दैविक जोशी, केशव, अर्जुन सागर, शाहजहांपुर के सुब्रत तिवारी, बरेली की कृतिका गंगवार व कृष्णा सक्सेना, शाहजहांपुर के समर गंगवार राज्य स्तर पर चुने गए। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 13 दिसंबर तक होगी। डीडीआर गजेंद्र कुमार, उप प्रधानाचार्य अनु पाराशरी व जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार आदि ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।