परीक्षा देने जा रही छात्रा का अपहरण
Bareily News - यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया गया। आरोपी उसे परीक्षा केंद्र जाने के दौरान जबरन कार में बैठाकर ले गए। छात्रा की परीक्षा छूट गई है और उसका पूरा साल प्रभावित हो गया...

यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही छात्रा को कार में बैठाकर अपहरण कर ले जाने के आरोप में थाना सुभाषनगर में पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति का कहना है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा दस की छात्रा है। सात मार्च की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह परीक्षा केंद्र जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में पड़ोस में शेरी टमटा के बेटे शौर्य सक्सेना व संकल्प सक्सेना, मां प्रीती सक्सेना और दो अज्ञात युवक उसे जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर ले गए। इस वजह से उनकी बेटी अंग्रेजी की परीक्षा नहीं दे सकी और अब उसका पूरा साल प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा है कि आरोपी उनकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। काफी तलाश में बावजूद बेटी का पता न चलने पर उन्होंने थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।