अनर्ह शिक्षक से न कराएं प्रयोगात्मक परीक्षा
Bareily News - यूपी बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तैयारी के लिए बैठक हुई। नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रैक्टिकल के लिए कंट्रोल रूम गठित किया गया है, और नकल रोकने के लिए सचल दल का गठन किया गया है।...
यूपी बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तैयारी के लिए शुक्रवार को बिशप मंगल इंटर कॉलेज में बैठक हुई। नकल विहीन परीक्षाओं के लिए निर्देश जारी किए गए। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने सीसीटीवी की निगरानी में प्रैक्टिकल कराने और उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी अनर्ह शिक्षक को प्रैक्टिकल में परीक्षक बनाया गया है तो परिषद कार्यालय को तत्काल सूचना दें। बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर, डीवीआर, नाइट विजन कैमरा, स्ट्रांग रूम आदि की समीक्षा की गई। डीवीआर की रिकॉर्डिंग क्षमता न्यूनतम 30 दिन की होने का निर्देश दिया गया। सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बोर्ड प्रैक्टिकल के लिए कंट्रोल रूम गठित
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी तक होंगी। उनके सफल संचालन के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम गठित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0581-2427433 है। राजकीय हाई स्कूल शिवपुरी के प्रधानाध्यापक डॉ. लोकेश चंद्र और राजकीय हाई स्कूल टांडा सादात के प्रधानाध्यापक त्रिवेंद्र कुमार कंट्रोल रूम प्रभारी बनाये गए हैं। उधर, जेडी ऑफिस में बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नम्बर 0581-2972824 है।
नकल रोकने को सचल दल गठित
बरेली मंडल के चारों जिलों में नकल रोकने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सचल दल का गठन कर दिया है। 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलने वाली परीक्षा के लिए तीन सचल दल बनाए गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक की अगुवाई वाले सचल दल में डॉ. हरमिंदर सिंह, नईम अहमद, आयेंद्र कुमार गंगवार, गीतांजलि शर्मा और प्रवीणा श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक के निर्देशन में संचालित सचल दल में अर्चना राजपूत, शालिनी, जयप्रकाश और फैजल को शामिल किया गया है। एडी बेसिक को भी एक सचल दल के गठन का निर्देश दिया गया है। उनके सचल दल में भी कम से कम दो महिला सदस्य अवश्य होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।