उरमू की सभा में जंक्शन पर जुटी भीड़, 12 मांगों पर चर्चा
Bareily News - उरमू में बरेली जंक्शन पर एक बड़ी गेट मीटिंग हुई, जिसमें यूनियन ने 12 लंबित मांगों पर चर्चा की। मंडल मंत्री शलभ सिंह और महामंत्री कॉमरेड बीसी शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने ओपीएस लागू...
उरमू की बरेली जंक्शन पर एक विशाल गेट मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें 12 लंबित मांगों को लेकर यूनियन ने हुंकार भरी। बड़ी संख्या में रेल कर्मियों की उपस्थिति रही। मंडल मंत्री शलभ सिंह के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री कॉमरेड बीसी शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं उनकी सुविधाओं को और बेहतर करने को संगठन प्रयासरत है। यूपीएस में जो विसंगतियां हैं उन्हें दूर करने का संघर्ष जारी है। ओपीएस ही लागू कराने के बाद संघर्ष थमेगा। बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज कुमारी की अध्यक्षता में हुई। संचालन साबिर हुसैन ने किया। बताया गया कि भारतीय सेना की भांति यूपीएस के स्थान पर ओपीएस का लाभ देने, इंजीनियरिंग विभाग में रक्षक डिवाइस अतिशीघ्र उपलब्ध कराने, रनिंग कर्मचारियों का माइलेज रेट नहीं बढ़ाने, एक जनवरी 2024 के एरियर के भुगतान, रनिंग कर्मचारियों को पीरियडिकल रेस्ट 30 16 करने, सीनिसर एएलपी, एलपी और शंटर को रिस्क अलाउंस देने, एस एंड टी विभाग में रोड साइड का रोस्टर बनाने, टीआरडी (विद्युत) विभाग में ब्रेकडाउन भत्ते का भुगतान कराने समेत 12 मांगों पर चर्चा की गई। मीटिंग में संतोष यादव, धर्मवीर, शेखर ठाकुर, आकाश, सीपी सिंह, अरुण कुमार, रवि थापा आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।