Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीUPRTOU Workshop New App Development MBA MCA Programs and MOUs with Local Universities

राजर्षि यूनिवर्सिटी के एप पर मिलेगी प्रवेश, परीक्षा और परिणाम की जानकारी

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के नए एप के बारे में बताया। एमबीए और एमसीए कोर्स की अनुमति मिली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 9 Aug 2024 05:12 PM
share Share

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय पर नामांकन और संपर्क कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय यूपीआरटीओ नाम से एप विकसित कर रहा है। इसमें एक ही क्लिक पर छात्रों को प्रवेश, परीक्षा और परिणाम संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और कौशल विकास आधारित शिक्षा देना ही हमारा लक्ष्य है। आज इग्नू के छात्रों को लोग सम्मान के भाव से देखते हैं। हमें राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों की गुणवत्ता को भी बढ़ाना है। छात्रों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय कार्यालय पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को एमबीए और एमसीए कराने की भी अनुमति मिल चुकी है। कार्यशाला का संचालन डॉ. विजय प्रताप सिंह ने किया। क्षेत्रीय केंद्र बरेली-मेरठ के समन्वयक डॉ. सतेंद्र बाबू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान बरेली क्षेत्रीय केंद्र और मेरठ केंद्र से जुड़े जिलों के प्राचार्य और समन्वयक मौजूद रहे।

स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ करेंगे एमओयू

प्रो. सत्यकाम ने कहा कि हम स्थानीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू करना चाहते हैं ताकि वह हमारे साथ मिलकर दूरस्थ शिक्षा के कोर्स संचालित कर सकें। दोनों यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए साझा डिग्री जारी करेंगी। छात्र स्थानीय विश्वविद्यालय से रेगुलर कोर्स करते हुए हमारे यहां से रोजगार परक पढ़ाई कर सकते हैं। प्रवेश प्रभारी प्रो. जयप्रकाश यादव ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित वीडियो वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। डॉ. जीके द्विवेदी ने परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सुझाव

कार्यशाला में डॉ. एसबी यादव, डॉ. नीरज कुमार, डॉ एमबी कलहंस, डॉ. ऋतुराज यादव, डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ. अजीत सिंह चिराग, डॉ. केसी मधवाल आदि ने छात्र संख्या बढ़ाने के सुझाव दिए। कैंपस में पौधारोपण भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें