UP Board Result 2019 : शहर के साथ गांव के धुरंधरों का जलवा
यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सरस्वती गर्ल्स कांति कपूर इंटर कॉलेज की छात्रा आख्या सिन्हा ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। आख्या ने 92.50 फीसदी अंक हासिल कर यह उपलब्धि प्राप्त की। सूरजमुखी सरस्वती...
यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सरस्वती गर्ल्स कांति कपूर इंटर कॉलेज की छात्रा आख्या सिन्हा ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। आख्या ने 92.50 फीसदी अंक हासिल कर यह उपलब्धि प्राप्त की। सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दुर्गा नगर के छात्र विशेष मिश्रा और श्री एल प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र संचित गंगवार ने 92.17 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी के सुशांत कुमार 91.33 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
इंटरमीडिएट में भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज आंवला के छात्र उदय अग्रवाल ने 88. 80 प्रतिशत अंकों के साथ मण्डल और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। भरत जी इंटर कॉलेज आंवला के आशुतोष दीक्षित और इसी स्कूल की अदिति 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। जयनारायन इंटर कालेज के छात्र अभिषेक कोली और श्री एल प्रसाद इंटर कालेज नवाबगंज के सौरभ कुमार 87-87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।