Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीUP Board Examination Examination will be kept from computerized control room

यूपी बोर्ड परीक्षा : कंप्यूटराइज्ड कंट्रोल रूम से रखी जाएगी परीक्षा पर नजर 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की आनलाइन निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया के प्रधानाध्यापक डा सुभाष चंद्र मौर्या को कंट्रोल रूम का...

Dinesh Rathour वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीMon, 30 Dec 2019 01:05 PM
share Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की आनलाइन निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया के प्रधानाध्यापक डा सुभाष चंद्र मौर्या को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। पहली बार कंट्रोल रूम में कंप्यूटर और इंटरनेट लगाया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए शासन ने कमर कस ली है। इस बार परीक्षा की आनलाइन मानिटरिंग पर काफी जोर है। इसके लिए हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

कंट्रोल रूम में लगे हर कंप्यूटर पर अधिकतम 15 केंद्रों की निगरानी की जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से इस पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं डीआईओएस मनभरन राम राजभर ने डा सुभाष मौर्या को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया है। डा सुभाष को तत्काल कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा गया है। जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का लाइव परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाना  प्रस्तावित है। लाइव परीक्षण के दौरान खुद मुख्यमंत्री भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे। 

जनवरी अंत में आएंगे प्रवेश पत्र

18 फरवरी से बरेली में 132 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षा के लिए पेपर जनवरी के अंत तक आ जाएंगे। पेपर भी दो सीसीटीवी और वायस रिकार्डर वाले कमरे में ही रखे जाएंगे। इस कमरे के सीसीटीवी और रिकार्डर 24 घंटे आन रहेंगे।   
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें