Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsUP Board Exam STF and Police Gear Up to Combat Cheating

परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी रोकेगी एसटीएफ

Bareily News - यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग और पुलिस ने तैयारी कर ली है। पिछले दशक में कई साल्वर पकड़े गए हैं, और 2022 में चार साल्वर पकड़े गए थे। इस बार एसटीएफ और एलआईयू सक्रिय रहेंगे, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी रोकेगी एसटीएफ

नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग और पुलिस- प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में बीते एक दशक में आठ साल्वर यूपी बोर्ड परीक्षा में पकड़े जा चुके हैं। वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा चार साल्वर पकड़े गए थे। ऐसे में सॉल्वर को पकड़ना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए एसटीएफ और एलआईयू को सक्रिय किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जाते हैं। उसके बाद भी साल्वर सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल होते रहे हैं। वर्ष 2022 में सहोद्रा देवी मेमोरियल स्कूल गंगापुर डबौरा के तीन छात्रों ने परीक्षा में सॉल्वर बैठाए थे। श्री राम बक्श गोमती इंटर कॉलेज में यह तीनों सॉल्वर सॉल्वर पकड़े गए थे। एक और सॉल्वर भी उसी वर्ष पकड़ा गया था। वर्ष 2020 में श्री कृष्ण इंटर कालेज में अंग्रेजी की परीक्षा में एसडीएम कुमार धर्मेन्द्र ने संतोष कुमार के स्थान पर उसके बड़े भाई अशोक को परीक्षा देते पकड़ा था। 12 फरवरी 2019 को रामनिवास पार्वती इंटर कालेज बल्लिया में इंटर की परीक्षा देते हुए एक सॉल्वर को पकड़ा गया था। कक्षा 11 का छात्र अपने ही स्कूल के सीनियर साथी की जगह सामान्य हिंदी की परीक्षा दे रहा था। 23 अप्रैल को 2018 को राजकीय इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या 6 में एक युवक परीक्षा दे रहा था। जांच के दौरान प्रवेश पत्र पर लगी तस्वीर में अंतर पाया गया। सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने कबूल कर लिया था कि वो अपने पिता के स्थान पर पेपर दे रहा है। 24 फरवरी 2015 को हाजी दूल्हा बेग इंटर कालेज शीशगढ़ में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा देते कक्षा 11 की छात्रा को पकड़ा गया था। वह अपनी जुड़वा बहन की जगह परीक्षा देने आई थी।

एसटीएफ-एलआईयू रहेगी सक्रिय

डीआईओएस डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इसके लिए एसएसपी को भी पत्र भेजा है। एलआईयू और एसटीएफ भी सॉल्वर रोकने को सक्रिय रहेंगी। स्कूलों में लगातार औचक निरीक्षण किए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र से फोटो का मिलान सावधानी पूर्वक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें