चुनाव में अशांति फैलाई तो होगी कार्रवाई
थाना में सीओ चमन सिंह चावड़ा ने प्रत्याशियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव होने वाले हैं, साथ ही शिवरात्रि, होली, शब्बेबरात का पर्व भी है।...
थाना में सीओ चमन सिंह चावड़ा ने प्रत्याशियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव होने वाले हैं, साथ ही शिवरात्रि, होली, शब्बेबरात का पर्व भी है। लोग पुलिस का सहयोग करे त्यौहारों को आपसी सद्भाव से मनाएं, कहीं भी विवाद होने पर तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। दावेदारों के प्रतिनिधि मतदाता बिना लालच और दबाब अपने पक्ष में करने की कोशिश न करें।
एसओ सौरभ सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव जीतने के लिए कुछ लोगों द्बारा अवैध रुप से जुलूस निकालने की शिकायतें मिली है, यदि किसी चुनाव के दौरान अपने साथ समर्थकों को एकत्रित कर गांव में या अन्य स्थानों पर ले जाकर शक्ति प्रर्दशन किया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाही कर दी जायेगी। बैठक में डॉ. याकूब अली, रमेश सिंह, असलम खां, आदेश यादव, अवध बिहारी गुप्ता, नरपत सिंह, हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे।
सिरौली। थाना में पूर्व प्रधान, बीटीसी सदस्यों और दावेदारों की सीओ ने बैठक ली। सीओ ने कहा कि होली एवं शिवरात्रि का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण भाईचारे के साथ मनाएं, कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति के खिलाफ उस पर जबरदस्ती रंग न डालें, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। उन्होंने पंचायत चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त न करने की हिदायत दी। सोना, धनोरा गौरी, शाहपुर, धोरेला, नामदारगंज, खड़कपुर, गुवां, हीगांनगला, शिवपुरी, केसरपुर के लोगों मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।