लालफाटक के पास डिवाइडर पर चढ़ी बस, मची अफरातफरी
Bareily News - कैंट के लालफाटक में एक अनियंत्रित बस ने बैरिकेडिंग को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, लेकिन कोई गंभीर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को...
कैंट के लालफाटक में बुधवार को अनियंत्रित बस बैरिकेडिंग को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि घायलों में कोई गंभीर नहीं है। हादसे के बाद वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटा तक हादसे की वजह से यातायात बाधित रहा। बदायूं की तरफ सवारी लेकर जा रही निजी बस लालफाटक पहुंची तो अचानक एक वाहन सामने आ गया। वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने तेजी से बस एक तरफ मोड़ ली। बस अनियंत्रित हो गई और इससे पहले कि चालक संभल पाता, डिवाइडर पर चढ़ गई। राहत की बात यह रही कि बस पलटी नहीं और कोई वाहन नहीं टकराया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।