Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsUncontrolled Bus Hits Barricade in Kanth Passengers Injured

लालफाटक के पास डिवाइडर पर चढ़ी बस, मची अफरातफरी

Bareily News - कैंट के लालफाटक में एक अनियंत्रित बस ने बैरिकेडिंग को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, लेकिन कोई गंभीर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 25 Sep 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

कैंट के लालफाटक में बुधवार को अनियंत्रित बस बैरिकेडिंग को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि घायलों में कोई गंभीर नहीं है। हादसे के बाद वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटा तक हादसे की वजह से यातायात बाधित रहा। बदायूं की तरफ सवारी लेकर जा रही निजी बस लालफाटक पहुंची तो अचानक एक वाहन सामने आ गया। वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने तेजी से बस एक तरफ मोड़ ली। बस अनियंत्रित हो गई और इससे पहले कि चालक संभल पाता, डिवाइडर पर चढ़ गई। राहत की बात यह रही कि बस पलटी नहीं और कोई वाहन नहीं टकराया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें