Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीUnani Medical College Struggles with Electricity Connection Budget Delay

यूनानी मेडिकल कालेज की बिजली पर रार बकरार

यूनानी मेडिकल कॉलेज को बिजली के कनेक्शन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पीडब्ल्यूडी को 6.7 करोड़ का बजट नहीं दिया है। बिना बिजली कनेक्शन के कॉलेज का संचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 9 Nov 2024 05:05 PM
share Share

यूनानी मेडिकल कॉलेज की बिजली के कनेक्शन को रार अभी बरकरार है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अभी बिजली कनेक्शन के लिए पीडब्ल्यूडी को 6.7 करोड़ का बजट नहीं दिया है। हालांकि अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय पीडब्ल्यूडी से लगातार यूनानी मेडिकल कॉलेज के बारे में रिपोर्ट जरूर मांग रहा है। बगैर बिजली कनेक्शन के मेडिकल कॉलेज का संचालन मुश्किल है। स्टेडियम रोड स्थित हजियापुर में नगर निगम की 27 हजार वर्ग मीटर जमीन पर यूनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। यूनानी मेडिकल कॉलेज परियोजना पर 113 करोड़ की रकम खर्च की गई है। बिल्डिंग बनकर तैयार है। करीब दो महीने पहले अल्पसंख्यक भिाग के मंत्री ने यूनानी मेडिकल कॉलेज का जायजा भी लिया था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन के लिए बजट की मांग भी की थी। नतीजा अभी नहीं निकल सका है। मेडिकल कॉलेज तक स्पेशल फीडर से अंडर ग्राउंड लाइन बिछाई जानी है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन शशांक भार्गव ने बताया कि दीवाली से पहले अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय ने कुछ सवालों के जवाब मांग थे। जवाब भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें