गुणवत्तापूर्ण शोध बढ़ाने को सर्वश्रेष्ठ पीएचडीधारकों का होगा सम्मान
Bareily News - बरेली में यूजीसी हर वर्ष पीएचडी एक्सीलेंस अवार्ड का वितरण करेगा। विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक श्रेष्ठ शोध कार्य शॉर्टलिस्ट कर आवेदन करना होगा। विजेताओं को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया...
बरेली, मुख्य संवाददाता। गुणवत्तापूर्ण शोधकार्यों को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी हर वर्ष पीएचडी एक्सीलेंस अवार्ड का वितरण करेगी। 31 मार्च तक विश्वविद्यालयों को श्रेष्ठ शोध कार्य शॉर्ट लिस्ट कर आवेदन करना होगा। विजेताओं को पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। देश के विश्वविद्यालयों में शोध कार्य करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर वर्ष लगभग 10 फीसदी अधिक विद्यार्थी पीएचडी में प्रवेश ले रहे हैं। सबसे अधिक 30 फीसदी विद्यार्थी विज्ञान, 26 फीसदी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, 12 फीसदी सोशल साइंस, 6-6 फीसदी भारतीय भाषाएं और प्रबंधन, चार प्रतिशत कृषि विज्ञान, 5-5 फीसदी मेडिकल साइंस और शिक्षा जबकि तीन-तीन प्रतिशत कॉमर्स और फॉरेन लैंग्वेज में पीएचडी कर रहे हैं। अब इन शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने पीएचडी एक्सीलेंस अवार्ड देने का फैसला किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।