स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
Bareily News - अलीगंज रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया...
अलीगंज रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक जलालगंज से स्मैक खरीदकर लाए थे और इसे बेचने दिल्ली जा रहे थे।
गुरुवार को पुलिस अलीगंज रोड स्थित डलुआपुर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान विशारतगंज से आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया। कार सवार युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में एक हेलमेट बनाने वाली कंपनी में 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर नौकरी करते हैं। पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने कार की तलाशी ली। इस दौरान कार में एक बोरी रखी मिली, जिसमें चावल थे। बोरी में चावल के बीच 250 ग्राम स्मैक रखी मिली, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
इंस्पेक्टर पंकज वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान रफीक पुत्र फखरुददीन निवासी विशारतगंज और इंतजार उर्फ लड्डन निवासी रहमानपुर के रूप में हुई। आरोपी युवक स्मैक जलालगंज के प्रधान बन्ने खां से लाए थे और दिल्ली में किसी देवेन्द्र को देने जा रहे थे। वह पहले भी कई बार खेप पहुंचा चुके हैं। रफीक पर दिल्ली के अमन विहार और विन्दापुर थाने में चेन स्नेचिंग, बाइक चोरी व तमंचा रखने के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कार चोरी की होने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।