त्रिवेणी और मुगलसराय एक्सप्रेस ने भरी रफ्तार

एक सप्ताह से रद चल रही त्रिवेणी और मुगलसराय एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराकर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बुधवार से इन दोनों गाड़ियों समेत 25 गाड़ियां चला दी गईं। अब यात्रियों को गाड़ियों का...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीWed, 24 April 2019 12:59 PM
share Share

एक सप्ताह से रद चल रही त्रिवेणी और मुगलसराय एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराकर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बुधवार से इन दोनों गाड़ियों समेत 25 गाड़ियां चला दी गईं। अब यात्रियों को गाड़ियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक मई से दिसंबर से रद चल रही 20 गाड़ियां भी रफ्तार भरने लगेंगी। एनआर और एनईआर के बीच मिस कम्यूनिकेशन के चलते बुधवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब पौन घंटे लेट आई।

रेल सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ और राय बरेली रेल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 17 से 23 अप्रैल तक के लिए 30 गाड़ियां निरस्त की गई थीं। उन गाड़ियों ने आज 24 अप्रैल से रफ्तार भर दी है। टनकपुर से बाया बरेली होकर चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ने भी रफ्तार भर दी है। बरेली जंक्शन से बनकर चलने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस भी चला दी गई। यात्रियों को अब लखनऊ की ओर जाने के लिए गाड़ियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपासना एक्सप्रेस, कुंभ, गरीबरथ, पंजाब मेल, हावड़ा-अमृतसर, हरिहर एक्सप्रेस, सुहेलदेव, नौचंदी, चंड़ीगढ़-पाटिलीपुत्र,जनता एक्सप्रेस भी चला दी गईं। कुछ गाड़ियों का संचालन अभी शुरू नहीं हुआ है, जो एक-दो दिन में चलने लगेंगी। दिसंबर 2018 में जो कोहरा के चलते जननायक, मुरादाबाद पैसेंजर आदि जो बीस गाड़ियां निरस्त चल रही थीं। उनका संचालन एक मई से होगा। 30 अप्रैल तक रद हैं। जंक्शन स्टेशन मास्टर का कहना है, 23 अप्रैल तक गाड़ियों के निरस्त का आदेश था। बुधवार 24 अप्रैल से त्रिवेणी, मुगलसराय समेत कई गाड़ियों के चलाए जाने को आदेश पत्र आ गया है। गाड़ियां चला दी गई हैं। अन्य निरस्त गाड़ियां भी चलने लगी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें