मन से मुलायम और इरादे लोहा थे नेताजी: वीरपाल
Bareily News - गुरुवार को सपा कार्यालय पर पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने नेताजी के बारे में अपने संस्मरण साझा किए। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और प्रदेश...
सपा कार्यालय पर गुरुवार को पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने नेताजी के साथ के अपने संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि नेता जी ने सदैव छोर के अंतिम पड़ाव पर खड़े व्यक्ति को भी आगे बढ़ने का अवसर दिया। वे मन से जितने मुलायम थे, इरादे से उतने ही मजबूत। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि नेता जी के विचार सदैव हम सभी में ऊर्जा का संचार करते रहेंगे। प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने कहा कि पार्टी के प्रति ईमानदारी ही और जनकल्याण की भावना ही नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि मुलायम सिंह हमेशा संगठन और कार्यकर्ता को अहमियत देते थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया। कार्यक्रम में भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम, अगम मौर्या, विजय पाल सिंह, मलखान सिंह यादव, सुरेंद्र सोनकर, अरविंद यादव, दीपक शर्मा, अशोक यादव, गौरव सक्सेना, महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, भारती चौहान आदि ने भी अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।