Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTribute to Dr Syria SM A Pioneer in Sepak Takraw and Sports Development in Bareilly

खेलों के लिए समर्पित डॉ. सीरिया नहीं रहे

Bareily News - बरेली कॉलेज के पूर्व खेल विभाग अध्यक्ष 71 वर्षीय डॉ. सीरिया एसएम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। खेलों के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा, वे सेपक टाकरा एसोसिएशन के महासचिव और बरेली ओलंपिक एसोसिएशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 3 Dec 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

बरेली कॉलेज में खेल विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष 71 वर्षीय डॉ. सीरिया एसएम का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बरेली में खेलों को बढ़ावा देने में उनका बड़ा योगदान रहा। डॉ. सीरिया उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के लंबे समय तक प्रदेश महासचिव और इंडियन फेडरेशन के ट्रेजरार रहे। उन्होंने साई सेंटर के माध्यम से सेपक टाकरा को स्थापित किया और बरेली को अनेक इंटरनेशनल खिलाड़ी दिए। खेलों के लिए जीवन भर समर्पित रहे डॉ. सीरिया बरेली ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव भी रहे। उनके निधन की सूचना पर शोक की लहर दौड़ गई। इंटरनेशनल सेपक टाकरा प्लेयर लकी शर्मा, मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद, निशांत शर्मा, हरिशंकर, रूपेंद्र सिंह राठौड़ आदि ने उनके निधन पर शोक जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें