Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTravel from Sanjay Nagar to Pilibhit bypass will be easy

संजय नगर से पीलीभीत बाईपास तक का होगा सफर आसान

Bareily News - स्टेडियम रोड से संजय नगर होते हुए पीलीभीत बाईपास पर जाना कुछ दिनों बाद आसान हो जाएगा। करीब एक किमी. लंबी सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 27 Feb 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

स्टेडियम रोड से संजय नगर होते हुए पीलीभीत बाईपास पर जाना कुछ दिनों बाद आसान हो जाएगा। करीब एक किमी. लंबी सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्य अभियंता बीके सिंह ने इंजीनियरों की टीम के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा।

स्टेडियम रोड स्थित संजय नगर श्मशान घाट से त्रिमूर्ति रोड होते हुए सड़क का चौड़ीकरण सवा करोड़ की लागत से किया जा रहा है। पिछले आठ माह से यह चौड़ीकरण किसी कारण से रूका हुआ था। अब सड़क निर्माण होने के बाद स्टेडियम रोड से संजय नगर होते हुए वाहन चालक सीधे पीलीभीत बाईपास पर फर्राटा भरेंगे। अभी तक सड़क खराब होने की वजह से लोग दूसरे रास्तों से जा रहे थे।

मुख्य अभियंता बीके सिंह ने बताया कि संबंधित जेई और ठेकेदार को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सड़क चौड़ीकरण के काम में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेई को हिदायत दी है कि वो निर्माण के समय सामग्री की गुणवत्ता को परखेंगे और रिपोर्ट देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें