Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTransparent Investigation Ordered for Manish Kashyap s Murder with DNA Testing

शव की होगी डीएनए जांच, डीएम ने दी अनुमति

Bareily News - लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या की जांच में प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। मनीष के परिवार की मांग पर डीएम ने शव का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है। परिवार ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 17 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या की पारदर्शी जांच के लिए प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। मनीष के घरवालों की मांग पर डीएम ने शव का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिए हैं। सीएमओ को सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए लैब भेजने को कहा है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद शव को लेकर सवालों के जवाब मिल सकेंगे। एक दिन पहले लेखपाल मनीष की पत्नी और मां समेत तमाम परिवार वालों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। परिवार वालों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जांच पर सवाल उठाए थे। परिजनों ने नाले से बरामद किए गए शव को लेकर भी कई सवाल उठाए थे। मनीष के कथित कंकाल की डीएनए जांच की मांग की थी। मांग न मानने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। डीएम ने मनीष के परिवारवालों की मांग पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। डीएम रविंद्र कुमार ने सीएमओ को डीएनए जांच की अनुमति दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें