ट्रेनें वही गिनीचुनी, आरक्षण टिकट विंडो खोल रहे अफसर
रेलवे गिनीचुनी कुछ विशेष गाड़ियों का ही संचालन कर रहा है, जो गाड़ियां चल रही हैं। उनमें पैसेंजर नहीं हैं। लोग कोरोना के डर से सफर करने से बचते हैं। फिर भी रेलवे टिकट आरक्षण की डिमांड की बात कहकर टिकट...
रेलवे गिनीचुनी कुछ विशेष गाड़ियों का ही संचालन कर रहा है, जो गाड़ियां चल रही हैं। उनमें पैसेंजर नहीं हैं। लोग कोरोना के डर से सफर करने से बचते हैं। फिर भी रेलवे टिकट आरक्षण की डिमांड की बात कहकर टिकट विंडो खोल रहा है। 23 सितंबर से कई जगह आरक्षण टिकट विंडो खोल दिए गए।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन यात्री आरक्षण केंद्रों पर आरक्षित रेल टिकट की बढ़ती मांग को देखते हुए कई स्टेशन पर बुधवार से टिकट विंडो खोल दिये हैं। बरेली सिटी एवं लालकुआं रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर खोले गए। बरेली सिटी स्टेशन पर टिकट आरक्षण केन्द्र को सुबह 8:00 बजे से 14:00 बजे तक एवं दूसरी पारी में दोपहर 14.00 बजे से 20.00 बजे काउंटर खोले गए।
इज्जतनगर एवं फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण केन्द्र को 22 मई से एक खिड़की के रुप में खोला गया था। अब 23 सितम्बर, आरक्षण केन्द्र इज्जतनगर को सुबह 8.00 बजे से 14.00 बजे तक और दूसरी पारी में अपराहन 14.00 बजे से 20.00 बजे तक खोला। टिकट आरक्षण केन्द्र फर्रुखाबाद को सुबह 8.00 बजे से 14.00 बजे। दूसरी पारी में दोपहर 14.00 बजे से 20.00 बजे तक दूसरी विंडो खुलेगी। जबकि इन स्टेशनों पर कोई ट्रेन ही नहीं है। बरेली जंक्शन से 24 घण्टे में चार-पांच स्पेशल ट्रेन गुजरती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।