Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीTraining for Child Artists Begins for Ram Leela in Uttarakhand Cultural Society

रामलीला मंचन का शुरू हुआ प्रशिक्षण

बरेली में, उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज के तहत 43 वर्षों से चल रही रामलीला में बाल कलाकारों का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ। इसमें श्रीराम, लक्ष्मण, सीता जैसे पात्रों का मंचन बालिकाएं करेंगी। डेढ़ माह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 18 Sep 2024 08:34 PM
share Share

बरेली। 43 वर्षों से उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज के बैनर तले हो रही राजेंद्र नगर की रामलीला में बुधवार से बाल कलाकारों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र जोशी ने बताया कि यहां की रामलीला कि मुख्य विशेषता है कि श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, भारत, शत्रुघ्न के पात्रों का मंचन बालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इसके लिए उनका डेढ़ माह का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यहां रामचरितमानस और राधेश्याम रामायण की मिलीजुली शैली में मंचन होता है। भाषा हिंदी रहती है, इसमें चौपाई छंद दोहा आदि विभिन्न राग व रागिनी में गयी जाती है। बाहर से कोई भी मंडली नहीं आती, बल्कि समाज के ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अभिनय करते हैं जो बच्चे अभिनय करते हैं उनके अंदर स्वत: अनुशासन, चरित्र व राष्ट्रप्रेम जागृत होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख