बाघ एक्सप्रेस में बैग छीनकर भागने वाला तीसरा आरोपी हैदर भी गिरफ्तार
जीआरपी ने बरेली जंक्शन से पूरनपुर के अहमदनगर निवासी मझले उर्फ हैदर अली को गिरफ्तार किया। वह गंगा स्नान मेला की भीड़ में लूटपाट करने आया था। 5 अक्टूबर को बाघ एक्सप्रेस में उसने अपने तीन साथियों के साथ...
ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पूरनपुर में अहमदनगर निवासी आरोपी मझले उर्फ हैदर अली को जीआरपी ने बरेली जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया। गंगा स्नान मेला की भीड़ में हाथ साफ करने आया था। उसे चेकिंग टीम ने प्लेटफार्म से दबोचा। हैदर ने ही पांच अक्टूबर की रात अपने तीन साथियों के साथ बाघ एक्सप्रेस में घटना को अंजाम दिया था। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पांच अक्टूबर की रात करीब तीन बजे कैंट-रसुईया स्टेशन के बीच बाघ एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की गई। इसके बाद कई यात्रियों के खिड़की से हाथ डालकर बैग खींच लिये गए थे। इस मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया। घटना को अंजाम देने वाले पीलीभीत में पूरनपुर क्षेत्र के करीमगंज निवासी मोहम्मद नवी उर्फ नन्हेंवीर, सलीम और मोहम्मद नवी को गिरफ्तार किया था। जिसमें मझले उर्फ हैदर अली भी घटना में शामिल था। हैदर अली फरार था। गुरुवार को गंगा स्नान की भीड़ ट्रेनों में बढ़ी तो ऐसे में आरोपी हैदर फिर से लूट की घटना को अंजाम देने बरेली जंक्शन पहुंच गया। यहां चेकिंग टीम ने उसे दबोच लिया। जांच पड़ताल में उस पर मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, हरदोई आदि जीआरपी थानों में 17 मुकदमें दर्ज पाए गए। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है, पूरनपुर में अहमदनगर निवासी आरोपी मझले उर्फ हैदर अली को भी बाघ एक्सप्रेस में छिनैती के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तीन साथी पहले जेल भेजे जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।