Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीTrain engine failed in Bilpur trains stopped for four hours

बिलपुर में रेलगाड़ी का इंजन फेल, चार घंटे थमी रहीं ट्रेनें

बिलपुर-टिसुआ के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने से चार घंटे रेल संचालन ठप रहा। इसके चलते बिलपुर क्रॉसिंग भी बंद रही जिससे दातागंज रोड पर भी जाम लग गया। राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 7 July 2020 02:24 AM
share Share

बिलपुर-टिसुआ के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होने से चार घंटे रेल संचालन ठप रहा। इसके चलते बिलपुर क्रॉसिंग भी बंद रही जिससे दातागंज रोड पर भी जाम लग गया। राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फतेहगंज पूर्वी की बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार तड़के करीब छह बजे दिल्ली की ओर जा रही 90 वैगन की मालगाड़ी बिलपुर क्रॉसिंग से गुजर रही थी। अचानक मालगाड़ी का इंजन झटके लेकर बंद हो गया। लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद मीरानपुर कटरा की ओर से एक इंजन बिलपुर भेजा गया।

पीछे से मालगाड़ी गाड़ी को धीरे-धीरे धक्का देकर आगे बढ़ाया गया। इसके चलते दर्जनों ट्रेनों को जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया। करीब सवा आठ बजे दूसरा इंजन मौके पर पहुंचा। उससे मालगाड़ी को यार्ड में मेन लाइन तक ले जाया गया। करीब चार घंटे बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें