Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTrain Disruption at Dhenta OHE Line Cut by Engine Pantograph Causes Traffic Jam

ओएचई लाइन का तार टूटने से डेढ़ घंटे खड़ी रही मालगाड़ी

Bareily News - धनेटा रेलवे स्टेशन और भाखड़ा नदी के पुल के बीच एक मालगाड़ी के इंजन के पेंटो से ओएचई लाइन का तार टूटने से बिजली सप्लाई बाधित हुई। इससे मालगाड़ी डेढ़ घंटे तक खड़ी रही और धनेटा शीशगढ़ रोड पर जाम लग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
ओएचई लाइन का तार टूटने से डेढ़ घंटे खड़ी रही मालगाड़ी

धनेटा भाखड़ा नदी के पुल के बीच में मालगाड़ी के इंजन के पेंटो से ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) लाइन का तार टूट गया। जिससे पुल के नजदीक डेढ़ घंटे मालगाड़ी के खड़े रहने से क्रॉसिंग बंद रही। शीशगढ़ रोड पर जाम लगने से लोगों ने बाइकें खेतों से निकालीं। धनेटा रेलवे स्टेशन एवं भाखड़ा नदी के पुल के बीच में रविवार दोपहर 1.23 बजे मालगाड़ी संख्या 05577 के इंजन के पेंटो से ओएचई लाइन का तार टूट गया। जिससे बिजली सप्लाई बाधित होने पर मालगाड़ी पुल और धनेटा स्टेशन के बीच खड़ी हो गई। रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से धनेटा शीशगढ़ रोड पर जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने टूटे तार को जोड़कर ओएचई लाइन ठीक कर दी। बिजली सप्लाई बहाल होने पर 3.00 बजे मालगाड़ी गंतव्य को रवाना हुई। ओएचई लाइन का तार टूटने से आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हुईं। मालगाड़़ी के पीछे आ रहीं ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया। धनेटा के स्टेशन मास्टर प्रेम सिंह ने बताया कि इंजन के पेंटो में तार हिलकर उलझ गया। जिससे ओएचई लाइन का तार लटकने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन की मरम्मत कर दी। इस कारण डाउन लाइन की आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर रोका गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें