Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTrain Disruption at Bareilly Junction Due to Track Upgrade

एक नंबर ब्लॉक, दो नंबर प्लेटफार्म से निकाली गईं ट्रेनें

Bareily News - बरेली जंक्शन पर एक नंबर रेल ट्रैक को बैलास्ट ट्रैक बनाने के लिए गुरुवार को पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया। इसके चलते दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों को दो नंबर प्लेटफार्म से गुजरना पड़ा। वंदे भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 26 Dec 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

बरेली। जंक्शन पर एक नंबर रेल ट्रैक को बैलास्ट( पत्थर वाला) ट्रैक बनाए जाने के चलते गुरुवार को पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसकी वजह से दिल्ली की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों को दो नंबर प्लेटफार्म से गुजर गया। गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे बरेली जंक्शन पर स्टेशन मास्टर ऑफिस को पॉवर केबिन से अचानक ब्लॉक किए जाने की सूचना मिली। रेलवे को बरेली जंक्शन पर 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस का प्लेटफार्म चेंज करना पड़ा। एक नंबर पर वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों को दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने को सूचित किया गया। जिससे कुछ देर को यात्रियों में अफरा तफरी माहौल रहा। हालांकि यात्री बरेली से चढ़ने वाले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत में बहुत ही कम थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है, एक नंबर रेल ट्रैक को अब बैलास्ट ट्रैक बनाया जाना है। पटरी पर दूसरे स्लीपर लगाकर पत्थर भरे जाएंगे। पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया। जिसकी वजह से मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत समेत तमाम ट्रेनों को प्लेटफॉर्म से निकाला गया। हालांकि की इस लाइन से लखनऊ की ओर से आने वाली ट्रेनों को निकाला जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें