ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान
ट्रेनों की स्थिति बेहद खराब है। गर्मियों में भी ट्रेनें कई घंटे लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को बरेली जंक्शन पर यात्री इंतजार करते दिखे। गरीबरथ एक्सप्रेस 4.35 घंटे और...
ट्रेनों का बहुत ही बुरा हाल है। ठंड ही नहीं अब तो एक साल से गर्मियों के मौसम में भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे लेट पहुंच रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। मंगलवार को भी तमाम यात्री ट्रेनों के इंतजार में बरेली जंक्शन पर परेशान होते नजर आए। गरीबरथ एक्सप्रेस (12203) करीब 4. 35 घंटे लेट थी।( 04032) सहरसा स्पेशल भी पौने दो घंटे विलंब से चल रही है। यात्री विनोद और उनके भाई सर्वेश सीबीगंज से गरीबरथ एक्सप्रेस पकड़ने के लिए सुबह 9:00 बजे बरेली जंक्शन पहुंचे। गरीबरथ एक्सप्रेस 9:31 बजे आने का समय है। लेकिन यह ट्रेन 4:45 घंटा लेट हो गई, जिसकी वजह से अब 2:00 बजे के बाद पहुंचेगी। अप- डाउन की चार से पांच गाड़ियां सुबह वाली लेट आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।