एक से सात-सात घंटे तक ट्रेनें लेट
ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं रहा। विभिन्न ब्लॉक ट्रेनों की रफ्तार में बाधा बन रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर कई ट्रेनें देर से आईं, जिससे यात्री परेशान रहे। कुंभ एक्सप्रेस सवा सात घंटे...
ट्रेनों का संचालन सुधर नहीं रहा। जहां-तहां के ब्लॉक ट्रेनों की रफ्तार में बड़ी बाधा बन रहे हैं। सोमवार को अप-डाउन दिशा से आने वाली कई ट्रेनें अपने तय समय से एक से सात-सात घंटा तक लेट थीं। एक तो श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार। हर किसी को जाने की जल्दी। यात्री जंक्शन के प्लेटफार्मों पर पूरे दिन इंतजार करते रहे। रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक, (12370) कुंभ एक्सप्रेस सवा सात घंटे लेट थी। यह ट्रेन करीब तीन सप्ताह से लेट हो रही है। रोज यात्रियों को घंटों इंतजार कराना पड़ता है। सुबह 4.05 बजे न आकर यह ट्रेन 11.20 बजे पहुंची। हिमगिरि (12332) एक्सप्रेस दो घंटे, (13152) सियालदाह एक्सप्रेस दो घंटे, (04032) सहरसा स्पेशल दो घंटे और (15910) अवध आसाम एक्सप्रेस करीब पौन घंटा लेट पहुंची। (12203) गरीबरथ एक्सप्रेस सवा घंटा विलंब से बरेली जंक्शन 10.45 बजे बरेली जंक्शन आई। (15211) जननायक एक्सप्रेस आज बरेली नहीं आई। मार्ग परिवर्तन कर चलाई गई थी। इसलिए जननायक एक्सप्रेस सोमवार को बरेली जंक्शन नहीं पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।