कई ट्रेनें रहीं निरस्त, कई पहुंचीं घंटों लेट
Bareily News - 14 अगस्त बुधवार से मीरानपुर कटरा व सनेहवाल-अमृतसर में दो ब्लॉक शुरू हो गए हैं। इससे यात्रियों को बरेली जंक्शन पर पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनें रद्द की गईं और कई घंटों की देरी से...
14 अगस्त बुधवार से मीरानपुर कटरा व सनेहवाल-अमृतसर में दो ब्लॉक शुरू हो गए हैं। इससे बुधवार को बरेली जंक्शन पर यात्रियों को पूरे दिन परेशान रहना पड़ा। बरेली-वाराणसी, बरेली-रोजा, बरेली-प्रयागराज ट्रेनें निरस्त थीं, जबकि कई ट्रेनें ब्लॉक के चलते तय समय से कई-कई घंटा देरी से पहुंचीं। मेरठ से आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस की सवा तीन घंटा देरी से बरेली आई। पूरे दिन यात्री ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्मों पर भटकते रहे। त्रिवेणी एक्सप्रेस पीलीभीत-बीसलपुर-निगोही से शाहजहांपुर रूट से निकाली गई। बरेली, इज्जत नगर में कैंसिल रही। 16 अगस्त तक यह ट्रेनें बरेली नहीं आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।