हेलीकॉप्टर हादसे में इंजीनियर बेटी और मां की मौत
Bareily News - बरेली। उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 79 वर्षीय राधा अग्रवाल और उनकी 56 वर्षीय बेटी रुचि अग्रवाल की मौत हो गई। दोनों मुंबई में रह रही थीं। हादसे में सवार...
बरेली। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से बरेली की रहने वाली बुजुर्ग महिला और उनकी इंजीनियर बेटी की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला पति की मौत के बाद से बेटी के पास मुंबई रहती थीं। बता दें कि उत्तराखंड में गंगोत्री से यमुनोत्री के बीच उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। इनमें आलमगिरीगंज की रहने वाली 79 वर्षीय राधा अग्रवाल और 56 वर्षीय उनकी बेटी रुचि अग्रवाल भी थीं। रुचि अग्रवाल केमिकल इंजीनियर थीं और 2504 ओडेसी 2 हीरानंदानी गार्डेंस पावई, मुंबई की रहने वाली थीं।
दोनों की मौत की खबर बरेली पहुंची तो क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंघल समेत तमाम लोग उनके घर जुट गए। राधा अग्रवाल के जेठ लक्ष्मण औतार अग्रवाल के बेटे उमंग अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी ताऊ रामचंद्र अग्रवाल की मौत हो गई। इसके बाद ताई राधा अग्रवाल मुंबई में अपनी मंझली बेटी रुचि अग्रवाल के पास रहने लगीं। उनके साथ ही वह चारधाम यात्रा को निकली थीं और हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों की मौत हो गई। राधा अग्रवाल के दो अन्य बेटियां ऋतु अग्रवाल व शुचि अग्रवाल हैं। ऋतु दिल्ली और शुचि बंगलुरू में रहती हैं। मां-बेटी की मौत की सूचना से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।