रामगंगा में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत
Bareily News - भमोरा। शुक्रवार की सुबह बुआ के साथ रामगंगा में नहाने गए एक छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। शोर सुनकर दौडे़ ग्रामीणों ने छात्र को ढूंढ निकाल
भमोरा। शुक्रवार सुबह बुआ के साथ रामगंगा में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने छात्र को ढूंढ निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गांव घिलौरा के बिजेंद्र सिंह उर्फ टिंकू ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी थी। बड़ा बेटा विष्णु प्रताप सिंह (14 वर्ष) देवचरा के स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। शुक्रवार सुबह रामगंगा में नहाने गया, उसके पहले उसकी बुआ कुसुमा नहाने गई थी। वह गहरे पानी में डूबने लगा। कुसुमा चिल्लाने लगी, शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने छात्र को 50 मीटर दूर बरामद किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।