मछली पकड़ने गए व्यक्ति की रामगंगा में डूबक मौत
Bareily News - शिवपुरी। मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की रामगंगा में डूबने से मौत हो गई। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की रामगंगा में डूबने से मौत हो गई। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव शिवपुरी के तिलक सिंह मौर्य आयु 50 वर्ष शनिवार रात दो बजे अपने एक साथी डोरीलाल के साथ शिखा बसंतपुर के समीप रामगंगा के कुंडे में मछली पकड़ने गए थे। तिलक सिंह थोड़ा-बहुत तैरना जानते थे, जबकि डोरीलाल को बिल्कुल भी तैरना नहीं आता था। तिलक सिंह मछली पकड़ने को गहरे पानी में चले गए, जबकि डोरीलाल किनारे पर बैठे रहे। इसी बीच तिलक सिंह पानी में डूबने लगे। साथी को डूबते देख डोरी लाल वहां चिल्लाते रहे। मगर रात होने के कारण किसी ने भी आवाज नहीं सुनी तो डोरीलाल दौड़कर अपने गांव शिवपुरी आए व परिजनों को बताया। लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के गोताखोरों ने भी रामगंगा के कुंडे में तिलक सिंह की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। रविवार सुबह परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सिरौली इंस्पेक्टर रवि कुमार फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया, टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुंडे से शव को निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया। मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।