Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Death of Malnourished Child Post Discharge from Nutrition Rehabilitation Center Raises Concerns

250 ग्राम वजन घटने पर भी कुपोषित बच्चे को कर दिया था डिस्चार्ज

Bareily News - कुपोषित बच्चे विराज की मौत का मामला सामने आया है, जिसे पोषण पुनर्वास केंद्र से 13 मार्च को डिस्चार्ज किया गया था। भर्ती के समय उसका वजन 3.5 किलो था, लेकिन डिस्चार्ज के समय यह घटकर 3.25 किलो हो गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 2 April 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
250 ग्राम वजन घटने पर भी कुपोषित बच्चे को कर दिया था डिस्चार्ज

पोषण पुनर्वास केंद्र से डिस्चार्ज हुए कुपोषित बच्चे की मौत में चौकाने वाला मामला सामने आया है। एनआरसी के रिकार्ड के अनुसार विराज को जब भर्ती किया गया था तो उसका वजन 3 किलो 500 ग्राम था। जब 13 मार्च को उसे डॉक्टर ने डिस्चार्ज किया था, तब उसका वजन घटकर 3 किलो 250 ग्राम हो गया था। फतेहगंज पश्चिमी के लोहार नगला निवासी राजकुमार के 6 माह के बेटे विराज को बीते 27 फरवरी को जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था। उसका वजन सामान्य से कम था और कुपोषण के लक्षण होने पर उसे एनआरसी भेजा गया था। वहां उसका 13 मार्च तक उपचार हुआ। एनआरसी के डॉक्टर ने 13 मार्च को उसे डिस्चार्ज कर दिया और बच्चे को लेकर परिवार चला गया था। 21 मार्च को कुपोषित बच्चे विराज की मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एनआरसी में बच्चे को इलाज की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही थी।

15 प्रतिशत वजन बढ़ने पर करते हैं डिस्चार्ज

सामान्य परिस्थितियों में एनआरसी में कुपोषित बच्चे को भर्ती करने के बाद जब उसका वजन 15 प्रतिशत बढ़ जाता है, जांच में कोई गंभीर बीमारी नहीं मिलती, तब उसे डिस्चार्ज किया जाता है। इसके साथ ही अगर बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा, उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा तो उसे हायर सेंटर रेफर किया जाता है। परिजन अपनी मर्जी से अगर बच्चे को ले जाते हैं तो उसे डिफाल्टर की श्रेणी में रखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें