Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Bike Accident on Nainital Road Claims Young Life One Injured

ब्रेकर पर फिसली बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

Bareily News - नैनीताल रोड पर एक बाइक दुर्घटना में 23 वर्षीय चंद्र प्रकाश की मौत हो गई जबकि उसका साथी आकाश घायल हो गया। दोनों युवक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गए। चंद्र प्रकाश को गंभीर चोटें आईं और वह मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 16 Dec 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल रोड पर ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। रविवार रात बन्नूबाल कॉलोनी फेज टू निवासी 23 वर्षीय चंद्र प्रकाश अपने साथी आकाश के साथ कहीं जा रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे नैनीताल रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्पीड ब्रेकर पर उनकी अनियंत्रित हो गई और दोनों लोग गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने पर चंद्र प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवारवालों ने चंद्र प्रकाश की शिनाख्त की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें