रोडवेज बस से कुचलकर युवती की मौत, घर में मचा कोहराम
Bareily News - भमोरा। भाई के साथ बाइक से बालाजी मंदिर बदायूं जा रही युवती को पीछे से आई तेज गति में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। महिला बाइक से गिरकर बस के नीचे आकर कुच

भमोरा। भाई के साथ बाइक से बालाजी मंदिर बदायूं जा रही युवती को तेज गति में रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। महिला बाइक से गिरकर बस के नीचे आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक बिनावर में बस छोड़कर फरार हो गया। बस और बाइक भी कब्जे में ली । भमोरा के अमित कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी बड़ी बहन कुसुम लता शर्मा उम्र 24 वर्ष रविवार सुबह उसके साथ बालाजी मंदिर बदायूं जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर बरेली-बदायूं हाईवे पर रोडवेज बस ने उसकी बाइक में पीछे टक्कर मार दी, जिससे बाइक से गिरकर उसकी बहन बस के नीचे आ गई और कुचल कर उसकी मौत हो गई।
चालक बस को लेकर मौके से भाग गया और उसने बस बिनावर थाने के पहले खड़ी कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने बस और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।