ठेली चालकों को कार ने रौंदा, तीन की मौत, दो घायल
Bareily News - शनिवार रात 1:30 बजे, फिदाई पुर से बकैनिया वीरपुर जा रहे ठेली चालकों को इको कार ने रौंद दिया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हुए। चालक कार लेकर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में...

शाही। शनिवार की रात 1:30 बजे फिदाई पुर से घर बकैनिया वीरपुर जा रहे ठेली चालकों को इको कार ने रौंद दिया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। टक्कर मारकर चालक कार लेकर फरार हो गया । पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को बरामद कर लिया। करीब दस लोग गांव फिदाई से ठेली से बारात चढ़ाकर घर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक आनंदपुर के पास धनेटा की तरफ से आ रही इको कार ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगने से बकैनिया वीरपुर निवासी रोहित कुमार( 16)पुत्र महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित (15) पुत्र कल्याण की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
सचिन पुत्र गंगाराम (16) की अस्पताल में मौत हो गई। संजीव पुत्र हरिद्वारी लाल, दशरथ पुत्र वीरपाल गंभीर घायल हो गए.l पुलिस ने घायलों को बरेली भेज दिया। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक व ठेली पर काम करने बाले चचेरे तहेरे भाई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।