रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत
Bareily News - रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत रोडवेज बस ने बाइक सवार कुचला, मौत रोडवेज बस ने बाइक सवार कुचला, मौत

नवाबगंज। तेज गति रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक उछलकर सड़क पर जा गिरी। इस दौरान रोडवेज बस ने युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईध जागीर गांव के सहदेव उर्फ संजू 30 वर्ष खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मंगलवार को वह अपनी पत्नी सुमन के साथ बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी सास रामवती को देखने के लिए बाइक से गए थे। उन्हें देखने के बाद शाम को वह घर आ रहे थे। पीलीभीत हाईवे पर रिछोला किफायतुल्ला गांव के पास पीछे से तेज गति रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। वह और उनकी पत्नी सड़क पर गिर गए। इसी बीच रोडवेज बस का पिछला पहिया उन्हें कुचलता निकल गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि टक्कर मारने वाला रोडवेज बस चालक बस लेकर फरार हो गया। एम्बुलेंस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी सुमन, बेटी शगुन और बेटे अजीत का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।