Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Accident Cousins Killed by Speeding Bus While Collecting Exam Admit Card

प्रवेश पत्र लेने जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौत

Bareily News - कॉलेज के प्रवेश पत्र लेने जा रहे चचेरे भाइयों को बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा भोजीपुरा के रमियांपुर गांव के पास हुआ। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
प्रवेश पत्र लेने जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, मौत

प्रवेश पत्र लेने बाइक से कॉलेज जा रहे चचेरे-तहेरे भाइयों को बारातियों से भरी बस ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और सड़क किनारे लगे बिजली के दो पोल भी टूट गए। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। भोजीपुरा के गांव रमियांपुर निवासी 17 वर्षीय मनोज आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज गोपालपुर अजीजपुर में हाईस्कूल का छात्र था। मनोज का चचेरा भाई 16 वर्षीय अर्जुन भी इसी कालेज में कक्षा नौ का छात्र था। शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे मनोज बोर्ड परीक्षा का प्रवेशपत्र लेने के लिए अर्जुन के साथ बाइक से घर से निकला था। जब वे लोग गांव से निकलकर अभयपुर अगरास मार्ग पर रमियापुर गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आई बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस दोनों को कुचलते हुए निकली और बिजली के दो पोल तोड़कर आगे जाकर रुक गई। हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई और इसी बीच चालक व बाराती वहां से फरार हो गए। लोगों ने पास जाकर देखा तो दोनों छात्र मनोज और अर्जुन की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें