बरेली-बदायूं बॉर्डर पर रामगंगा नदी में गिरी कार, तीन युवकों की मौत
Bareily News - बरेली-बदायूं बॉर्डर पर खल्लपुर गांव के पास एक वैगनार कार पुल से रामगंगा नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जिनमें से दो की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर...
बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली- बदायूं बॉर्डर पर फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दातागंज की तरफ से आ रही एक वैगनार कार खल्लपुर के पास पुल से रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी बाहर निकाली। हादसे में मरने वाले दो युवकों की पहचान हो गई है।
खल्लपुर गांव के पास रामगंगा नदी पर बने एक पुल की अप्रोच रोड दातागंज और फरीदपुर साइड से कट गई थी। दातागंज साइड से तो एप्रोच रोड बन गई थी लेकिन फरीदपुर की तरफ अभी नहीं बनी थी। इसके चलते यहां आवागमन बंद था। रविवार तड़के दातागंज की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर पुल से रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना पर फरीदपुर और दातागंज पुलिस मौके पर पहुंची। कार से तीन शव बरामद हुए हैं। मृतकों में 38 वर्षीय कौशल कुमार और 39 वर्षीय विवेक कुमार की पहचान हो गई है। तीसरे मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कार गाजियाबाद नंबर की है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर मृतकों के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।