Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTragic Accident 6-Year-Old Girl Dies Under Collapsed Wall in Bhmora Village

समाधि की दीवार गिरी, एक बालिका, दो बकरियों की मौत

Bareily News - गांव में समाधि की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक बालिका और दो बकरियां मर गईं। बच्ची को दफन कर बकरियों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 14 Jan 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on

भमोरा, संवाददाता। गांव में समाधि स्थल की जर्जर दीवार गिरने से मलबे में दबकर छह साल की बच्ची की मौत हो गई। दीवार के पास चर रही दो बकरियां भी मलबे में दबकर मर गईं। बच्ची को दफन कर बकरियों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

गांव चंदौआ के सत्यपाल राजपूत ने बताया कि गांव के नजदीक गोस्वामी समाज के लोगों की समाधियां बनीं हैं। समाधियों की 8 फुट ऊंची चार दीवारी बनाकर लोहे का गेट लगाया गया था। सत्यपाल की बकरियां वहां चर रहीं थीं। दीवार के पास ही उसकी धेवती नीलम (6 वर्ष) खेल रही थी। सोमवार दोपहर दो बजे अचानक समाधि परिसर की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के मलबे में उसकी धेवती और दो बकरियां दब गईं। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने जल्द मलबा हटाकर बालिका और बकरियों को बाहर निकाला, तब तक बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बालिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बच्ची के माता-पिता भी आ गये और बिना पोस्टमार्टम कराए बच्ची के शव को घर ले गए। बच्ची पांच दिन पहले अपने नाना के यहां मेहमानी में आई थी। सूचना प्रभारी निरीक्षक भूपेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक विकास कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार त्रिवेदी, कानूनगो ब्रजेश कुमार चंदौआ पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें