स्कूल से घर जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
Bareily News - रामनगला/आंवला। आंवला - बदायूं मार्ग पर स्कूल से घर जा रही एक छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को क
रामनगला/आंवला।
आंवला-बदायूं मार्ग पर स्कूल से घर जा रही एक छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गांव पालमपुर गौटिया के देशराज की पुत्री काजल उम्र 13 साल विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा थी। मंगलवार को वह विद्यालय से पढ़कर पैदल घर जा रही थी, तभी रास्ते में कनगांव-रसूला मार्ग पर एक स्पेलर ले जा रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। पुलिस छात्रा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं टक्कर मारकर भाग रहे ट्रैक्टर को परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने बरेली रोड पर सेंधा के समीप घेराबंदी बंदी कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।