जंक्शन पर मिलेगी जाम से मुक्ति, इन एंड आउट की होगी व्यवस्था
बरेली जंक्शन के हनुमान मंदिर के सामने जाम की समस्या का समाधान किया जाएगा। इन एंड आउट व्यवस्था लागू की जाएगी और बैरिकेटिंग की जाएगी। कामर्शियल टीम और आरपीएफ ने सर्कुलेटिंग एरिया में जाम से मुक्ति के...
बरेली। जंक्शन हनुमान मंदिर के सामने जाम की समस्या का समाधान होगा। इसके लिए इन एंड आउट की व्यवस्था लागू की जाएगी। बैरिकेटिंग लगाकर कवर किया जाएगा, जिससे कोई वाहन अपनी दिशा से दूसरी ओर न जा सके। कामर्शियल टीम और आरपीएफ ने सुर्कलेटिंग एरिया पर जाम से मुक्ति को रूपरेखा बना ली है। सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक, बरेली जंक्शन पर सर्कुलेटिंग एरिया में 100 के आसपास ऑटो खड़े होने की रसीद कटती है। जबकि यहां 200 से 250 ऑटो खड़े होते हैं। जबकि इतने ही ऑटो और ई-रिक्शा हनुमान मंदिर से मनोरंजन सदन तक खड़े रहते हैं। कुछ महीने से चौपुला होकर बरेली जंक्शन से वाया लालफाटक से बदायूं और आंवला को प्राइवेट बसें भी निकलती हैं। रेलवे से आने वाली रैक के लोडेड ट्रक भी यहीं होकर निकालते हैं। जिसकी वजह से यहां हनुमान मंदिर से स्टेशन रोड चौकी के सामने भीषण जाम लगता है। अक्सर रेलवे के अधिकारी भी उस जाम में फंसते हैं। जाम में फंसने से अक्सर लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है। अब इस जाम से मुक्ति को आरपीएफ और कामर्शियल की टीम यहां सर्कुलेटिंग एरिया में इन एंड आउट की व्यवस्था को लागू करेगा। हनुमान मंदिर के सामने से सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन पार्क होंगे। मनोरंजन सदन के सामने से होकर निकलेंगे। जो भी ऑटो और ई-रिक्शा हैं उनकी रसीद रेलवे काटी जाएगी। अवैध रूप से ऑटो, ई-रिक्शा नहीं खड़े होने दिए जाएंगे।
कामर्शियल इंस्पेक्टर इमरान खान का कहना है, जंक्शन हनुमान मंदिर के सामने जाम की समस्या को बैरिकेटिंग व्यवस्था और इन एंड आउट की व्यवस्था लागू करेंगे। आरपीएफ के साथ एक सर्वे किया गया है। जिसमें सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। जिससे जंक्शन हनुमान मंदिर के सामने यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी। राहगीरों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।