Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTiger Sighting Claims Create Panic in Nareli Village No Evidence Found

बाघ देखने का ग्रामीणों ने किया दावा, हड़कंप

Bareily News - नरेली गांव के जंगल में शेर देखने के दावे से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम एवं शाही पुलिस गांव पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने जांच की। जांच में

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
बाघ देखने का ग्रामीणों ने किया दावा, हड़कंप

नरेली गांव के जंगल में बाघ देखने के दावे से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम एवं शाही पुलिस गांव पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने जांच की। जांच में टीम को बाघ के पदचिंह नहीं मिले। नरेली गांव के पूर्व प्रधान पति मेवाराम अपने खेत में सबमर्सिबल करा रहे हैं। उन्होने शुक्रवार को खेत के नजदीक बाघ देखने का दावा कर सनसनी फैला दी। सूचना पर प्रधान ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। खेत में रेत पर किसी वन्य जीव के पदचिह्न बने मिले। प्रधान पप्पू वर्मा ने शाही पुलिस व वन विभाग की सूचना दी। ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई।

शाही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार, फोरेस्टर छत्रपाल, फराज नदीम आदि मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण जिस पदचिह्न को बाघ का बता रहे थे, टीम ने उसकी जांच की। मेवाराम ने टीम को बताया उन्होने 200 मीटर की दूरी से उसको देखा था। वह लगभग 2.5 फिट ऊंचा था। उसके शरीर पर कैसे निशान थे, उसका रंग कैसा था वह इसे स्पष्ट नहीं कर सके। वन विभाग की टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर व छानबीन कर लौट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें