उर्स की भीड़ में आए थे चोरी करने, जीआरपी ने जंक्शन पर दबोचा
Bareily News - बरेली जंक्शन पर तीन चोरों को जीआरपी ने संदिग्ध समझकर पकड़ा। त्रिनेत्र एप पर फोटो अपलोड करने पर उनका आपराधिक इतिहास खुल गया। तीनों पहले भी कई चोरियों में जेल जा चुके हैं। जीआरपी ने पूछताछ शुरू की और...
बरेली। जंक्शन पर तीन चोरों को आना महंगा पड़ गया। तीनों चोरों ने योजना बनाई थी, उर्स में जायरीन की भीड़ आने लगी है, ऐसे में मौका मिलते ही पॉकेट मार देंगे। जंक्शन पर यात्रियों का आवागमन हो रहा है। जीआरपी ने तीनों आरोपी युवक संदिग्ध समझकर पकड़ लिये। जब उनकी त्रिनेत्र एप पर फोटो अपलोड की गई, तो उनका अपराधी के इतिहास भी खुल गया। कई मुकदमे दर्ज पाए गए। कई चोरियों में भी जेल जा चुके हैं। जीआरपी तीनों से पूछताछ करने में लगी है। जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है, तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। आपराधिक इतिहास भी निकाला जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।