Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsThree Murders During Holi Festivities Due to Old Rivalries in Bithari Chainpur

होली के हुड़दंग में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन की हत्या

Bareily News - होली के दौरान पुरानी रंजिश और मामूली विवाद के चलते तीन हत्याएं हुईं। बिथरी चैनपुर में गुरुवार रात हिस्ट्रीशीटर धर्मवीर की हत्या हुई, जबकि प्रेमनगर और सीबीगंज में होली के दिन दो और हत्याएं हुईं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 16 March 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
होली के हुड़दंग में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन की हत्या

होली के हुड़दंग में पुरानी रंजिश और मामूली विवाद को लेकर तीन हत्या हो गईं। बिथरी चैनपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या गुरुवार रात और प्रेमनगर व सीबीगंज में शुक्रवार को होली वाले दिन दो लोगों की हत्या की गई। सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बिथरी चैनपुर के मगनापुर में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार रात हिस्ट्रीशीटर 40 वर्षीय धर्मवीर की गांव के ही ख्यालीराम और उसके चाचा प्रेमशंकर ने लाठी-डंडों व नल के हत्थे से पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान धर्मवीर के भाई नेमचंद को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। नेमचंद की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दूसरी हत्या प्रेमनगर की आवास विकास कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुई। डीजे पर डांस करने के दौरान 35 वर्षीय गुरमीत सिंह उर्फ लवी ने अपनी भाभी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिससे नाराज होकर बड़े भाई हरविंदर सिंह ने सीने पर कटार से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तीसरी हत्या सीबीगंज के गांव सरनिया में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। 45 वर्षीय तौहीद अली अपने 22 वर्षीय बेटे जाहिद अली के साथ मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते जाहिद के ससुर दबीर, साले नाजिम, आजम, इकराम व मुनाजिर ने उन्हें घेरकर चाकू से हमला कर दिया। इसमें तौहीद की मौके पर ही मौत हो गई, उनका बेटा जाहिद अली घायल हो गया। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मुनाजिर को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि तीनों मामलों में कार्रवाई की जा रही है। किसी भी स्थान पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।