शाही में कोरोना के तीन मरीज मिले
कस्बा क्षेत्र में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है। सोमवार को सीएचसी पर हुई जांच में कस्बा क्षेत्र के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए...
शाही। कस्बा क्षेत्र में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है। सोमवार को सीएचसी पर हुई जांच में कस्बा क्षेत्र के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ठाकुरद्वारा वार्ड के राजीव सक्सेना रुकनपुर गांव के पूजा डूंगरपुर निवासी यशपाल सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद नगर पंचायत में कुछ हलचल देखी तू कुछ बागों में टैंक भेजकर सैनिटाइजर का काम कराया गया। हालांकि, कंटेनमेंट जोन के अनुसार आने जाने पर गलियों में कोई रोक या पाबंदी के लिए उपाय नहीं किया गया है, जिससे वायरस अन्य लोगों में भी फैलने की आशंका बनी हुई है।
शीशगढ़। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शीशगढ़ सीएचसी पहुंचकर जांच की। लेकिन कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं निकली। सीएचसी प्रभारी शेरगढ़ डॉ. नैन सिंह की टीम ने शीशगढ़ सीएचसी पर 80 लोगों की जांच की। इसमें 49 आरटीपीसीआर तथा 31 एंटीजन जांचे हुई, जिसमें कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।