Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीThreatened to burn alive after rape by a girl in Bareilly

बरेली में युवती से रेप के बाद जिंदा जलाने की धमकी

शादी का झांसा देकर देवरनियां के युवक ने युवती के साथ रेप किया। बाद में निकाह करने से इनकार कर दिया। युवती ने इसकी शिकायत जब आरोपी के घरवालों से की। उन्होंने युवती से मारपीट, गाली गलौज कर जिंदा जलाने...

Dinesh Rathour बरेली | वरिष्ठ संवाददाता, Tue, 25 Feb 2020 03:59 PM
share Share
Follow Us on

शादी का झांसा देकर देवरनियां के युवक ने युवती के साथ रेप किया। बाद में निकाह करने से इनकार कर दिया। युवती ने इसकी शिकायत जब आरोपी के घरवालों से की। उन्होंने युवती से मारपीट, गाली गलौज कर जिंदा जलाने की धमकी दी। ऐसे में डर से युवती अपनी दूसरी बहन के पास भाग आई। डीआईजी ने भोजीपुरा पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। धौराटांडा में गली नंबर 5 की रहने वाली युवती के माता पिता का देहांत हो चुका है। वह अपनी बड़ी बहन के साथ धौराटांडा में रहती है। उसकी बहन देवरनिया के गिरधरपुर गांव में रहती है।

युवती अपनी बहन के यहां भी काफी दिनों रही। गिरधरपुर गांव के रहने वाले यासिर पुत्र शकील का युवती की बहन के घर आना जाना था। दोनों के बीच जान पहचान हो गई। आरोप है कि यासिर ने शादी का वायदा कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये। बाद में निकाह करने से इनकार कर दिया। युवती ने ये बात अपनी बहन और बहनोई को बताई। इसके बाद युवती और उसकी बहन ने यासिर के पिता शकील, मां मुन्नी, भाई नईम व हलीम को बताया।

कहा कि यासिर से उसका निकाह करवा दो। आरोप है कि यासिर के घरवालों ने युवती के साथ मारपीट और गाली गलौज की। उसे धमकाया कि गिरधरपुर गांव छोड़कर चले जाओ वरना जिंदा जला देंगे। जिस पर युवती वहां से भागकर अपनी बड़ी बहन के पास धौराटांडा रहने लगी। युवती यासिर और उसके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। डीआईजी ने भोजीपुरा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें